किशोर कुमार
मधुबनी ।26मई
नगर परिषद चुनाव का परिणाम आते ही राजनीतिक रणनीतिकार अपनी पसंद के मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद बनाने के लिए सक्रिय हो गये है, पार्षदो को तरह -तरह के प्रलोभन दिये जा रहे है, कही सम्मान समारोह, कही गुप्त बैठको का दौड़ शुरु हो चुका है। गौरतलव है कि इस बार तकरीबन 20 नये चेहरे ने चुनाव जीतकर सारा समीकरण बिगाड़ दिया है।वैसे भी मुख्य पार्षद की रेस में 05 पार्षदो की होने की चर्चा हो रही है। देखना दिलचस्प होगा बाजी किसके हाथ आती है ।मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद पद के सीट पर कौन पार्षद अपनी गोटी लाल कर लेते हैं।आम जनता भी इस बार पैनी नज़र रखे हुए है क्योंकि नगर परिषद वोर्ड ,मधुबनी से शहर का कैसै स्वच्छ विकास हो ।पार्षदो की ईमानदार कोशिश से ही यह सम्भव हो सकता है।
Comments are closed.