मधुबनी-महिला शिक्षा को बढ़ावा हेतु साक्षर भारत कार्यक्रम का योगदान’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का उदघाटन
मधुबनी(जयनगर)।
शहर के सीमांचल होटल में महिला साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का उदघाटन मधुबनी और पटना से आए अतिथियों ने किया। सेमिनार का आयोजन जयनगर के बाबा पोखर, राजपूतानी टोला स्थित इलाश्री सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया है। सेमिनार में मुख्य वक्ता और अतिथि दीपायतन पटना के पूर्व प्रमुख डॉ. वाइ. एल. दास हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर. के. कॉलेज मधुबनी के अंग्रेजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष-सह-पूर्व उपाध्यक्ष, महाविद्यालय सेवा आयोग, बिहार के प्रो.(डॉ.) जे. पी. सिंह हैं।
महिला साक्षरता को बढ़ावा देने में साक्षर भारत कार्यक्रम का योगदान विषयक चर्चा हुई, खासकर अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों पर विशेष रूप से रेखांकित किया गया। इन समुदायों की भारत में स्थिति, खासकर बिहार प्रान्त के विशेष सन्दर्भ में चर्चा हुई।
जयनगर अनुमण्डल प्रशासन के प्रतिनिधि अवर निर्वाची पदाधिकारी कुमुद रंजन ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा की स्थिति बहुत ही खराब है। बिहार में एक भी स्तरीय शोध संस्थान नहीं है।
Comments are closed.