अजय धारी सिंह
मधुबनी।
शहर से सटे कैटोला चौक अवस्थित मधुबनी मेडिकल कॉलेज के दक्षिणी छोड़ पर केशोपुर निवासी राकेश तिवारी के निजी जमीन को जेसीबी से भरे जाने को लेकर बिस्फी राजद विधायक व स्थानीय आमलोगों में जमकर विवाद हुआ।
इस बाबत जमीन मालिक के भाई सुनील तिवारी ने बताया कि कैटोला से केशोपुर-फत्तेपुर गाँव की ओर जानेवाली सैकड़ों बर्ष पूर्व से खरंजानुमा सड़क को विधायक फैयाज अहमद के द्वारा जेसीबी से तोड़कर अपने मेडिकल कॉलेज के भू-खंड में मिलाने का कुत्सीत प्रयास किया जा रहा है। वहीं नहर की एक शाखा जो वहाँ से गुजर रही है उसे भी भर दिया गया है। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो विधायक व इनके गुर्गों के द्वारा घटनास्थल पर मार पीट की गई। घटना का वीडियो लेने पर राजद विधायक फैयाज अहमद, राजद विधायक फैयाज अहमद के अंगरक्षक और विधायक के गुर्गो ने वीडियो बनाने से भी रोका। राजद विधायक फैयाज अहमद द्वारा खुद और उसके अंगरक्षकों द्वारा भी हाथापाई की गई।
इससे आक्रोशित होकर हजारों की भीड़ ने मधुबनी-दरभंगा मुख्य पथ को जाम कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया।
वहीं राजद विधायक फैयाज अहमद बिहार झारखंड न्यूज़ नेटवर्क के संवाददाता को बताया कि हाल के दिनों में हुई भारी बारिश के कारण नहर और रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया था। इसको देखते हुए स्थानीय निवासी गुणा यादव व अन्य लोगों ने मुझे खुद फ़ोन कर के सड़क को ठीक करवाने को बोला। तब मैंने अपने जेसीबी के ड्राइवर को बोला कि सड़क काटने से जो वहाँ को लोगों को दिक्कत हो रही है उसे हो सके तो ठीक कर दो। जीसीबी ड्राइवर के जब वहाँ गया और काम करने लगा तो सुनील तिवारी और अन्य लोग उसके साथ बाता-बाती और फिर हाथापाई करने लगे। मुझे जब इसकी सूचना मिली तो मैं बीच बचाव कर मामला को शांत कराने पहुँचा। तब लोगों ने उल्टे मुझ पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए झगड़ा करना शुरू कर दिया। तब मैंने नगर थाना, सदर डीएसपी और एसपी को खुद फ़ोन कर सारी बात से अवगत कराकर उन्हें घटनास्थल पर बुलाया। और जहाँ तक नहर की जमीन का सवाल है मैंने कोसी नहर के पदाधिकारियों को खुद बुलाकर नापी करवाई है। मैंने कोई भी जमीन कब्जा नही किया है। इन सबके बाद स्थानीय लोगों ने मेरे जेसीबी, नया ट्रैक्टर और निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में घुसकर तोड़ फोड़ की और वहाँ से निर्माण सामग्री भी उल्टा लूट कर ले गए। परन्तु मैंने अभी तक उन लोगों पर कोई प्राथमिकी दर्ज नही कराई है। मैं कल स्थानीय लोगों की एक बैठक बुलाता हूँ और उन्हें सभी मामले से अवगत भी करता हूँ। मैं उनसे पूछुंगा कि मेरे भलाई के बदले मुझ पर ही इल्जाम लगा दिया?
घटना के बाद सदर एसडीओ, डीएसपी व कई थानों से पहुँचे पूलिस बल के पहुँचने पर स्थिति नियंत्रित हुई। प्रशासन द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने व कारवाई के आश्वासन पर लोगों ने सड़क जाम हटाया।
Comments are closed.