tसूचना और प्रसारण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनीष तिवारी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि भारत में फिल्म और पर्यटन क्षेत्रों को गति प्रदान करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय में 15 अप्रैल, 2013 को भारत में फिल्म निर्माण के संवर्द्धन और सुविधा संबंधी अंतर-मंत्रालीय समिति गठित की गई थी। यह भारत में फीचर फिल्मों, लघु फिल्मों और टीवी कार्याक्रमों की शूटिंग के लिए विदेशी और घरेलू फिल्म निर्माताओं के लिए अनुमति को सुविधाजनक बनाने हेतु केन्द्रीय स्तर पर एक एकल-खिड़की अनुमति तंत्र के रूप में कार्य करेगी।
सरकार विभिन्न भारतीय भाषाओं में फिल्मों के निर्माण और उन्हें भारत एवं विदेशों में विभिन्न फिल्मोत्सवों में प्रदर्शित एवं प्रोन्नत करके भारतीय सिनेमा को बढ़ावा देती है। इस प्रयोजन के लिए एक 12वीं योजना स्कीम कार्यान्वित की जा रही है। सरकार फिल्म निर्माण के भिन्न-भिन्न विषयों के लिए प्रत्येक वर्ष प्रदान किए जाने वाले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के माध्यम से भी भारतीय फिल्म उद्योग में प्रतिभाओं को मान्यता प्रदान करती है।
Comments are closed.