दिल्ली : दिल्ली से तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकी शिला दिक्षित ने 81 की उम्र में दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्टस हॉस्पिटल में अंतिम सांसे ली सुबह तबियत खराब होने के बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया था दोपहर 3 . 15 में शीला दीक्षित को कॉर्डियक अरेस्ट हुआ जिसके बाद उन्हे वेंटिलेटर पर रखा गया । शिला दीक्षित की पार्थिव शरिर को उनके पुर्व निजामुद्विन स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिये रखा गया । रविवार सुबह 11 .30 बजे के बाद उनकी अंतिम यात्रा निगम बोध घाट के लिये निकलेगी । उनके अतिंम दर्शन के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,यूपीय चेयरपर्सन सोनिया गांधी,मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भाजपा नेता विजय गोयल सहित कई नेता पहुचे और उन्हे श्रध्दांजलि दी ।
Comments are closed.