अपहरण कांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता जामताड़ा
चिरेका कर्मी अपहरण कांड में जामताड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कांड में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जबकि घटना में शामिल दो अपराधी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. एसडीपीओ राजबली शर्मा ने जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी का भरोसा दिलाया है.
मिहिजाम थाना कांड संख्या ८६/१५ सुरेश रजक के अपहरण मामले में सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. थाना क्षेत्र के हांसी पहाड़ी क्षेत्र के अजय सिंह, छट्ठू राम गौर एवं चन्दन ओझा की गरफ्तारी हुई है. विदित हो की १९ फरबरी को चिरेका कर्मी सुरेश रजक को अपराधियों ने फिरौती के नियत से उठा लिया था. मार-पिट कर के अपराधियों ने एटीएम छीन लिया और ४० हजार की निकासी करने के साथ जेब में पड़े नगदी २० हजार भी ले लिए और आरोपियों ने ४ लाख फिरौती के एवज में पहुँचाने के करार पर अपहृत चिरेका कर्मी को छोड़ दिया.
छूटने के बाद रजक ने मिहिजाम थाना में अपहरण का मामला दर्ज करवाया. इससे पूर्व मामले में बमभोला तिवारी नामक एक अपराधी की गरफ्तरी हो चुकी है. अब तक ४ आरोपी पकडे जा चुके है. इस वावत एसडीपीओ राजबली शर्मा ने बताया की घटना से जुड़े सभी अपराधी चिन्हित हो चुके है, फरार दोनों अपराधी की गिरफ़्तारी जल्द होगी.
रिपोर्ट:
Comments are closed.