राहूल राज
जहानाबाद
भाकपा माले घोषी प्रखण्ड से सैकड़ों की संख्या में नेता कार्यकर्ताओं ने जहानाबाद एसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रखण्ड सचिव अरूण विन्द के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने झंडा-वैनर के साथ प्रदर्शन की शुरूआत माले कार्यालय से किया जो प्राचीन देवी मंदिर, अरवल मोड़ होते हुए समाहरणालय पहूँचा तथा पाँच सदस्यीय शिष्ट मंडल ने एसपी को समाहरणालय पहुँचकर स्मार पत्र सौपा.
माफिया व दलित उत्पीड़न के अभियुक्त को गिरफ्तार करने, खिरौटी गढ़ के दलितों गरीबों पर किये गये. तमाम फर्जी मुकदमा खारिज करने बालू मजदूरों के रोजगार की गारंटी करने तथा बालू नीति को ताक पर रखकर जेसीबी से बालू लोड करने बालों पर मुकदमा करने आदि मांग शामिल थी.
शिष्टमंडल में भाकपा-माले जिला सचिव का0 श्रीनिवास शर्मा, भाकपा माले के राज्य कमिटी सदस्य का0 रामबली यादव, माले जिला कमिटी सदस्य का0 इन्द्रेश पासवान, शाहपुर पंचायत के मुखिया का0 प्रेमचन्द्र मांझी, प्रखण्ड कमिटी सदस्य का0 मदन यादव, कार्यक्रम की अध्यक्षता परावन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि का कमलेश कुमर ने किया.
Comments are closed.