जमशेदपुर-स्वच्छता से संबंधित एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला

65

जमशेदपुर।

आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों में स्वच्छता सुविधा उपलब्ध कराने हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन माइकल जाॅन सभागार बिष्टुपुर में किया गया। कार्यशाला हेतु जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से बी0डी0ओ0, सी0डी0पी0ओ0, ए0ई0, जे0ई0, बी0ई0ओ0, सी0आर0पी0, बी0आर0पी0, जी0आर0सी0, सोशल मोबीलाइजर, प्रखण्ड समन्वयक इत्यादि को इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया कि स्कूली बच्चों को किस प्रकार से स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया जाए। यह प्रशिक्षण यूनिसेफ के प्रतिनिधि द्वारा दिया गया। प्रत्येक पंचायत के न्यूनतम 5 विद्यालयों में हस्त प्रच्छालन इकाई लगाने का निर्देश उपायुक्त  अमित कुमार द्वारा दिया गया। श्री कुमार ने तीन दिनों के भीतर कार्य शुरू कराने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर को विश्व हैण्डवाश दिवस को ध्यानगत रखते हुए शीघ्र कार्य संपन्न किया जाए। यह कार्य मुखिया के माध्यम से 14वें वित्त आयोग द्वारा प्राप्त आवंटन से कराया जाएगा।

पंचायतीराज विभाग, बालविकास विभाग एवं पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा संयुक्त रूप से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से पोषण में सुधार हेतु किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी गयी। आंगनबाड़ी के माध्यम से हाथ धोने संबंधित आदतों का प्रचार, आंगनबाड़ी में साबुन की उपलब्धता सुनिश्चित करने, बच्चों के नाखून काटने, आंगनबाड़ी जल की गुणवत्ता की जाँच करने के संबंध में जागरूक किया गया। यूनीसेफ के प्रतिनिधि ने सामुदायिक एवं घरेलू स्तर पर जल एवं स्वच्छता संबधित व्यवहार परिवर्तन के महत्त्व को रेखांकित किया एवं स्कूल तथा आंगनबाड़ी के माध्यम से साबुन से हाथ धोने की आदतों को बढ़ावा देने एवं प्रचार करने की आवश्कता बताई।

कार्यशाला के उपरान्त उपायुक्त  अमित कुमार की अध्यक्षता में शौचालय निर्माण से संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गयी। उपायुक्त ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारीगणों को निर्देश देते हुए कहा कि शौचालय निर्माण के कार्य में तेजी लायी जाए जिससे कि 2 अक्टूबर तक लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। कार्य में शिथिलता बरतने वाले कनीय अभियंता के विरूद्ध स्पष्टीकरण एवं प्रपत्र-क गठित किया जाए। बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त श्री सूरज कुमार ने सभी बी0डी0ओ0, सी0ओ0, सी0डी0पी0ओ0 को प्रत्येक शुक्रवार प्रखण्ड स्तरीय बैठक करने का निर्देश दिया। साथ ही वाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से स्वच्छता संबंधित गतिविधियों को समन्वय कर तेजी से निष्पादित करने का कहा।     इस अवसर पर उपायुक्त  अमित कुमार, उप विकास आयुक्त  सूरज कुमार, अपर उपायुक्त  सुनील कुमार, अपर जिला दण्डाधिकारी  सुबोध कुमार, डी0आर0डीए0 निदेशक श्रीमती उमा महतो, आईटीडीए निदेशक  बी0 महेश्वरी, एनआरईपी निदेशक श्रीमती रंजना मिश्रा, पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More