जमशेदपुर।
जरूरतमंद और आर्थिक जंगी झेल रहे परिवारों की बेटियों का विवाह कराने के लिए समाधान संस्था कटिबद्ध है। संस्था ने चौथे सामूहिक शुभ विवाह समारोह की भव्य तैयारियां आरंभ कर दी है। रविवार को बिष्टुपुर स्थित समाधान संस्था के कोषाध्यक्ष कुलजीत सदाना के आवास पर संपन्न बैठक में वैवाहिक कार्यक्रम के निमित महत्वपूर्ण विमर्श हुए। इस दौरान जोड़ों के चयन, पंजीयन की जिम्मेदारी तय की गयी तथा कार्यक्रम की रूपरेखा भी बनाई गयी। विदित हो कि यह लगातार चौथा वर्ष होगा कि जब समाधान संस्था के माध्यम से पंद्रह बेटियों का सामूहिक विवाह संपन्न होगा। समाधान द्वारा पिछले तीन वर्षों 41 जोड़ों का शाही विवाह संपन्न कराया जा चुका है। बैठक के दौरान समाधान द्वारा गोद लिए गए गाँव खड़ियाकोचा के विकास के निमित भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गयें। सड़क, पेयजल, एवं घरों की मरम्मती के लिए समाधान द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। तय हुआ कि सामूहिक विवाह के पश्चात गाँव के घरों का मरम्मतीकरण कराया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता समाधान की अध्यक्ष पूनम विग ने किया। संचालन कुलजीत सदाना ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अमरजीत सिंह राजा ने किया। इस दौरान विशेष रूप से संस्था के मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार, पूनम साहू, बिना ख़िरवाल, हरजीत भाटिया, अंकित आनंद, अमिता महेंद्रू, सुनीता सचदेव, डॉ. नीलम, आशिष गुलाटी समेत अन्य मौजूद थें।
Comments are closed.