जमशेदपुर।
रविवार की शाम को शहर और इसके आस-पास क्षेत्रो में हुई तेज- ऑधी पानी के साथ जमकर बारिश हुई। हालाकि बारिश होने से लोगो को गर्मी से राहत जरुर मिली। लेकिन लेकिन पानी की निकासी के नही होने कारण कई सड़के में जलमग्न हो गई। सबसे बुरा हाल मांनगो पुल का था.। मानगो पुल के सड़के पुरी तरह से पानी से लबालब थी।वही तेज आंधी होने के कारण कई बडे- बड़े पेड उखाड कर सडक पर गिर गए। बड़े बड़े पेड़ गिर जाने के कारण सडक मार्ग अवरुद्ध हो गए। बाद में जुस्को कार्मचारी के द्वारा सड़क पर गिरे पेड को हटाया गया ।तब जाकर सडके चालु हुई
Comments are closed.