जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसांवा जिला में घटित हिंसक घटनाओं की आयुक्त कोल्हान प्रमंडल एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक कोल्हान क्षेत्र के संयुक्त जांच प्रतिवेदन के आलोक में दिनांक 9 जून 2017 को सरायकेला-खरसांवा के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को निलंबित किया जा चुका है इसी विषय पर आज दिनांक 10 जून 2017 को सरकार द्वारा लिए गए मुख्य निर्णय निम्नलिखित है
1.अंचल अधिकारी राजनगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही का संचालन
- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला अजित कुमार को अन्यत्र स्थानांतरित करते हुए विभागीय कार्यवाही हेतु कारण पृछा
- थाना प्रभारी कोवाली कृष्ण नाथ ओझा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई का संचालन
- अनुमंडल पदाधिकारी धालभूमगढ़ मनोज कुमार रंजन को तत्काल प्रभाव से पद से स्थानांतरित करते हुए कार्मिक विभाग में योगदान और विभागीय कार्यवाही के लिए स्पष्टीकरण
5.जयप्रकाश यादव मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति को स्थानांतरित करते हुए प्रशासी विभाग में योगदान देने और विभागीय कार्यवाही के लिए स्पष्टीकरण
6.थाना प्रभारी मानगो बुधराम उरांव एवं थाना प्रभारी जीतेन्द्र ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही का संचालन
Comments are closed.