जमशेदपुर।
सोनारी थाना क्षेत्र स्थित मैरिन ड्राईव के औरगाबाद के एक ट्रक चालकसे चाकू के बल पर मोबाईल छिनने के मामले मे तीन अपराधी को पूलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस सबंध में डी एस पी (हेडक्वाटर-2) अरविंद कुमार ने बताया कि बिहार के औरगांबाद के रहने वाले हरिवंश नामक व्यक्ति ने सोनारी थाना में मामला दर्ज कराया कि 15 अक्टुबर की शाम को मैरिनड्राईव वह अपने ट्रक में लेकर खड़ा था। उसी वक्त बाईक पर सवार हो कर तीन बदमाश आए और चाकू के बल पर उससे दो मोबाईल लूट कर फऱार हो गए। लेकिन भागने के क्रम में एक अपऱाधी पकड़ा गया ।जिसकी पहचान मानगो के दाईगुट्टू के रहने वाले सोनु जायसवाल के रुप मे की गई है। उसी के स्वीकारोक्ती बयान पर दो अपराधकर्मी एकबाल अली उर्फ बिल्लू और सलमान को गिरफ्तार किया गया है। उन्होने कहा कि पकड़े गए अपराधी के पास से लूटे गए दोनो मोबाईल औऱ छिनतई के समय उपयोग किया गया बाईक को बरामद कर लिया गया है।पकड़े गए अपराधियों की इतिहास की जानकारी ली जा रही है। ताकि और भी मामलों का उदभेदन किया जा सके।
Comments are closed.