जमशेदपुर।
ओडिशा के महान पर्व रजो स्थानिय उत्कल एसोसिएशन, साकची को उत्कल एसोसिएशन महिला शाखा के तत्वावधान बडे ही हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर उत्कल एसोसिएशन के महिला शाखा के सदस्या ने अपने अपने घरों से ओड़िआ पिठा पान आदि बनाकर ला कर प्रदर्शनी की तथा उपस्थित दर्शकों के बीच विभिन्न तरह के पीठा का वितरण किया गया तथा पान खिलाया गया । महिलाओं ने रजो गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया ।अंत में रात्रि भोज की व्यवस्था की गई थी । इस अवसर पर उत्कल एसोसिएशन के महासचिव श्री तरूण कुमार महांती , सदस्य श्री जयराम दासपात्र के साथ साथ महिला शाखा के अध्यक्षा विजय लक्ष्मी दास, रेणु बाला मिश्र, सुखश्री,रोजालीन,सुजाता,मीहिर प्रभा,तनुश्री,प्रभाती,सबितांजली,कमलाराउत,सरोजा,सुशिला,जयश्री,सुजाता चौधुरी,सुप्रभा,सागरिका, प्रतिभा महांती,मोनालीसादास,अंजलि,सुभश्री,पुर्णिमा,रीना आदि लोगों के साथ साथ एसोसिएशन के अन्य ओड़िआ भाषा-भाषियों के लोग उपस्थित थे ।
Comments are closed.