जमशेदपुर।14 सितबंर
रेलवे ने यात्रियों के जेब में एक बार फिर अतिरीक्त बोझ बढाने का फैसला लिया है। इस बार यह बोझ रेल भाड़ा बढा कर नही बल्कि प्लेटफार्म टिकट का दरों में बढोत्तरी कर दिया है। अब प्लेटफार्म की टिकट का चार्ज 10 रुपया की जगह रेलवे 20 रुपया वसुलेगी।इसको लेकर रेलवे के द्वारा अध्यादेश जारी कर दिया गया है। नये अध्यादेश के मुताबिक प्लेटफार्म टिकट के लिए लोगो को 20 रुपया चुकाने होंगे। यह मुल्य 20 सितबंर से प्रभावी होगें। हालाकि यह दर सिर्फ 20.09.17 से लेकर 31.10.17 तक प्रभावी रहेगा। आगे के लिए रेलवे के द्वारा बाद में अध्यादेश जारी की जाएगी। इसको लेकर रेलवे के द्वारा सभी जोनल रेलवे को आदेश जारी कर दिया गया है।
गौरतलब हैं कि रेलवे के द्वारा फिलहाल प्लेटफार्म टिकट कीमत के रुप में 10 रुपया ली जा रही हैं।
Comments are closed.