जमशेदपुर।
निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर का आयोजन ए.एस.जी आई हॉस्पिटल साकची एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर के सहयोग से सोनारी .आनंद मार्ग धर्मचक्र यूनिट .आनंद पथ कबीर मंदिर के पास आयोजित किया गया समय सुबह 10 बजे से 3 बजे तक. लगभग 135 लोगों की आंखों की जांच हुई जिसमें लगभग 56 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए उनका ऑपरेशन 2 नवंबर के बाद किया जाएगा इस कार्यक्रम में ए .एस. जी .आई हॉस्पिटल साकची के श्याम बिहारी शर्मा ,फहीम काजमी, कुमारी पूजा महतो ,गंगासागर महतो आनंद मार्ग के ज्ञान प्रसाद राकेश कुमार समीर सरकार सुधीर सिंह रूपा देवी सुनील आनंद धर्मदेव सिंह तथा अन्य लोगों का भी सहयोग रहा
Comments are closed.