तिरिंग का शत प्रतिशत बैंक खाता होगा, सभी को दिया जायेगा एटीएम : भुगलु मुर्मू
जमशेदपुर।
पोटका प्रखंड के जुड़ी पंचायत अंतर्गत तिरिंग गांव में बैंक ऑफ इंडिया हाता शाखा की ओर से गुरुवार को डिजीटल सारक्षता अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत गांव के लोगों को डिजीटल बैंकिंग के बारे मे विस्तार से जनकारी दिया गया, साथ ही बैंक खाता खोला गया एवं बैंक खाते के साथ आधार एवं मोबाईल नंबर लिंक किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ इंडिया अंचलिक कार्यालय जमशेदपुर के वरीय प्रबंधक (एच.आर.) भुगलु टुडू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बैंक ऑफ इंडिया हाता शाखा के वरीय प्रबंधक गोविंद हांसदा एवं जुड़ी पंचायत की पंचायत समिति सदस्य उर्मिला सामाद उपस्थित थी. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भुगलु मुर्मू ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया की ओर से पोटका प्रखंड के तिरिंग गांव को डिजीटल गांव बनाने के लिए चयन किया गया. इस अभियान के तहत गांव के शत प्रतिशत लोगों का बैंक खाता खोलने का काम लगभग पुरा कर लिया गया है. अब सभी के बैंक खाते के साथ आधार नंबर एवं मोबाईल नंबर लिंक किया जायेगा. सभी बैंक खाताधारियों को एटीएम कार्ड भी दिया जायेगा, जिसके पश्चात डिजीटल बैंकिंग कैसलेस ट्रांजिक्सन के तहत गांव के लोगों को एटीएम कार्ड संचालन, इ पोस से खरीददारी एवं नेट बैंकिंग के बारे में भी विस्तार से जानकारी दिया जायेगा. इस अवसर पर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य उर्मिला सामाद ने कहा कि यह तिरिंग गांव का सौभाग्य है कि बैंक ऑफ इंडिया द्वारा डिजीटल गांव बनाने के लिए चयन किया गया है, जिसके लिए बैंक ऑफ इंडिया बधाई के पात्र है. उन्होने कहा कि गांव के लोग बैंक के निर्देश का पालन करे और गांव को डिजीटल बनाने मे सहयोग करें, ताकि यह अभियान सफल हो. इस अवसर पर बी.सी. श्रीकांत सरदार, विश्वजीत मंडल, गौर पात्र, धरम पान, मिलन सिंह, तिरिंग प्रावि के पारा शिक्षक कृष्ण सिंह सरदार, सेविका सुभद्रा सरदार सहित गांव के अनेक लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.