जमशेदपुर। जमशेदपुर ट्रैेलर आँनर एशोसिएशन के संरक्षक डाँ पवन पाण्डेय के नेतृत्व में एशोसिएशन के सैकड़ों सदस्यों ने जमशेदपुर जिला परिहवन पदाधिकारी कार्यालय पर अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया तथा एक मांग पत्र सौंपा।मांग पत्र के माध्यम से डाँ पवन पाण्डेय ने कहा कि जमशेदपुर में टिस्को के 13 वेण्डरों द्वारा एमबीआई एक्ट का खुला उल्लंघन करने का प्रयास किया जा रहा है।क्योंकि सरकार के नियम के अनुसार 15 साल तक देश में गाडियों का परिचालन होगा।जिसका सरकार टैक्स भी 15 साल तक का लेती है और फिटनेस भी जारी करती है और उनका इंश्योरेंस भी भरा जाता है।लेकिन वेण्डरों ने फरमान सुनाया है कि वे सभी अब लोकल माल ढुलाई मे 10 साल से उपर की ट्रैलर को नहीं चलने देगें। तो उनकी इस मनमानी पर जिला परिवहन विभाग मूकदर्शक क्यों बनी हुई है।जिला परिवहन पदाधिकारी इस मामले में अविलम्ब हस्तक्षेप कर उन्हें मनमानी करने से रोकें।अन्यथा उग्र प्रदर्शन करने के लिए हम सभी बाध्य होंगे ।। प्रतिनिधि मंडल में बलबिंदर बाजवा, घर्मपाल सिंह, चन्द्र शेखर, तरणदिप सिंह, जे पी सिंह, मनोज जयसवाल, निर्मल सिंह, विकास सिंह, मुख्य रूप से उपस्थित थे।।
Comments are closed.