जमशेदपुर। जुगसलाई चैक बाजार स्थित सत्यनारायण मंदिर ठाकुर बाड़ी में नौ दिवसीय श्री श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन 15 से 23 सितम्बर तक रोजाना दोपहर 3 से संघ्या 6 बजे तक होगा। वृन्दावन निवासी पंडित संतोष कृष्ण त्रिपाठी ‘‘ऋषि‘‘ द्धारा व्यासपीठ पर आसीन होकर अपनी सुमधुर वाणी एवं भावनात्मक शैली से राम कथा का भक्तों को रसस्वादन करायेंगें। यह जानकारी पंडित श्रवण कुमार जोशी ने दी। पंडित जोशी ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि समय पर आकर राम कथा का रसपान करें।
Comments are closed.