जमशेदपुर।
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 351 वे प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन अब 25 दिसंबर की बजाय 3 जनवरी को कदमा गुरुद्वारा से निकलेगा. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में सेंट्रल कीर्तन दरबार 5 जनवरी को आयोजित होगायह फैसला सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की गुरुवार को हुई आपातकालीन बैठक में लिया गया है इसकी अध्यक्षता प्रधान सरदार इंद्रजीत सिंह ने की।
जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह के आदेश से बदली तिथि:
तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने 27 दिसंबर के बाद श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाने का आदेश सरदार इंद्रजीत सिंह को जारी किया था।इधर लोहनगरी में भी कई कमेटियां 5 जनवरी को ही प्रकाश पर्व मनाने पर जोर दे रही थी तो कुछ कमेटियां 25 दिसंबर के बाद किसी तिथि पर मनाने के लिए सरदार इंदरजीत सिंह पर दबाव डाल रही थी।
गुरदेव सिंह राजा सरकारी आदेश निकलवाएंगे:
प्रधान सरदार इंद्रजीत सिंह ने कहा कि झारखंड राज्य के शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों को भीड़ का हिस्सा बनने से रोकने का विभागीय आदेश जारी किया है. सरदार इंदरजीत सिंह के अनुसार नगर कीर्तन का इतिहास तकरीबन 80 साल पुराना है यहां परंपरा रही है कि स्कूली बच्चे नगर कीर्तन के आकर्षण का केंद्र होते हैं वह भीड़ का हिस्सा नहीं बनते हैं लेकिन वह झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार गुरुदेव सिंह राजा उपाध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह सेठी से आग्रह करेंगे कि वे शिक्षा विभाग से जमशेदपुर के गुरुद्वारा द्वारा संचालित स्कूलों के बच्चों को नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए सरकार एवं विभाग के स्तर से उचित आदेश जारी करवाएं. इसके साथ ही प्रधान सरदार इंद्रजीत सिंह ने खादी बोर्ड के सदस्य सरदार कुलवंत सिंह बंटी एवं सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान एवं भारतीय जनता पार्टी नेता सरदार सतवीर सिंह सोमू से भी इस मामले में पहल करने को कहा है उन्होंने टिनप्लेट के सरदार सुरजीत सिंह को भी इसमें अपनी भूमिका निभाने का निर्देश दिया है।
प्रधान चुनाव के लिए स्पेशल कमेटी बुलाएंगे:
गुरुवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आपातकालीन बैठक में साक्षी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान एवं सेंट्रल कमेटी प्रधान पद के उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू ने चुनाव पर सवाल उठाया तो उन्हें प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह ने आश्वस्त किया कि वे चुनाव को लेकर स्पेशल मीटिंग बुलाएंगे।
मंटू ने साकची के कीर्तन दरबार की जानकारी दी:
गुरु नानक सेवादल के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू ने साकची गुरुद्वारा मैदान में 29, 30 एवं 31 दिसंबर के कीर्तन दरबार कार्यक्रम की जानकारी भी बैठक में दी।
अरदास उपरांत बैठक की कार्यवाही
: धर्म प्रचार अकाली दल के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह ने अरदास की और उसके उपरांत ही बैठक की कार्यवाही शुरु हुई। बैठक मैं जसवंत सिंह भोमा, गुरदयाल सिंह, सतबीर सिंह सोमू, करम सिंह, बलकार सिंह, गुरदयाल सिंह, सुखविंदर सिंह, हरमिंदर सिंह, हरविंदर सिंह मंटू, दलबीर सिंह, जसपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, संतोष सिंह, अर्जुन सिंह आदि प्रधान के अलावा अमरजीत सिंह, सुरजीत सिंह, जसवंत सिंह, सुखविंदर सिंह राजू, इंदर सिंह इंदर, साहिब सिंह, परविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.