कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं के बीच बांटे जायेंगे किट
जमशेदपुर। आगामी 18 सितम्बर को मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से गाँधी मैदान परिसर में ऋण मेला सह रोजगार मेला का आयोजन प्रस्तावित है। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि ऋण के लिए आवेदन कर्ताओं और बैंकों के प्रतिनिधियों को एक साझा मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस ऋण मेला का आयोजन हो रहा है। वही दूसरी ओर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के प्रयास के रूप में रोजगार मेला का आयोजन भी 18 को ही प्रस्तावित है। इस मेला में कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवक युवतियाँ सम्मिलित होंगे। प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं के बीच मेधा और ट्रेड के आधार पर विभिन्न प्रकार के किट भी बांटे जायेंगे. उक्त आयोजन में बैंकों और कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
Comments are closed.