चाईबासा
पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना के चाईबासा विधानसभा की बैठक सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी की अध्यक्षता में हुई ।
इस बैठक में विधानसभा अंतर्गत सभी मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारी उपस्थित थे ।
बैठक में अब तक के किये गए कार्यो की समीक्षा किया गया ।
प्रदेश की बैठक में लिए गए निर्णय से अवगत कराया गया । अल्पकार्यविस्तारको को कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया गया कि आगामी 5 जुलाई तक सभी बूथ पर कार्य को हर हाल में पूर्ण करने है ।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक एक पूर्णकालिक कार्यकर्ता की नियुक्ति की जाएगी ।
जिस बूथ में जो भी कार्यकर्ता है सभी मिलकर कार्य को बढ़ानी है । इस बैठक को अशोक षाड़ंगी झारखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने भी संबोधित किया ।
बैठक में मुख्य रूप से दिनेश यादव पं दीनदयाल उपाध्याय कार्यविस्तार योजना , जिला सह संयोजक , गीता बालमुचू , नारायण पाडेया , अमित जायसवाल , संजय अखाड़ा , ब्राजील सुंडी , मांगता गोप , तरुण सवैया , पातर बालमुचू , ब्रजमोहन चतोम्बा , सचिन पूर्ती , आदि उपस्थित थे
Comments are closed.