चाईबासा-कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक सीमित प्रतियोगिता परीक्षा को ले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

116

चक्रधरपुर।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक सीमित प्रतियोगिता परीक्षा 2017 विज्ञापन संख्या 9 । 2017 के शारीरिक दक्षता परीक्षा में असफल अभ्यर्थियों के दौड़
की परीक्षा पुनः लेने के मामले को ले
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखा है पत्र में कहा है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी )द्वारा झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक सीमित प्रतियोगिता परीक्षा 2017 विज्ञापन संख्या 019 / 2017 के तहत कुल 1544 रिक्त पुलिस अवर निरीक्षक कि पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया जिसमें 663 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल हुए। उसमें से 264 अभ्यर्थी दौड़ की परीक्षा में सफल नहीं हो सके ।इसी के आलोक में उन्होंने ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि उक्त परीक्षा एक विभागीय परीक्षा है जिससे झारखंड पुलिस जिला बल के
आरक्षी ,हवालदार एवं सहायक अवर निरीक्षक को निर्धारित अहर्ता (न्यूनतम सेवा अवधि 5 वर्ष से अधिकतम 10 वर्ष उम्र सामान्य 35 वर्ष, पिछड़ा वर्ग 37 वर्ष एवं अनुसूचित जाति जनजाति 40 वर्ष) पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी को पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर नियुक्त किया जाना है।
यह व्यवस्था झारखंड में पहली बार लागू हो रहा है इसीलिए 10 वर्ष से अधिक सेवा अवधि पूर्ण कर चुके अभ्यर्थियों के लिए प्रथम दो
परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अधिकतम उम्र सीमा (सेवानिवृति 60वर्ष तक )की छूट दी गई है।
परंतु शारीरिक दक्षता परीक्षा (पुरुष 60 मिनट में 10 किलोमीटर महिला 40 मिनट में 5 किलोमीटर )में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी गई है ।
जो किसी भी दृष्टिकोण से न्याय संगत नहीं है जबकि केंद्रीय पुलिस बल
एवम दिल्ली पुलिस के परीक्षा में उम्र के अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा लेने का प्रावधान है।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी )द्वारा आयोजित झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा 2017 में भी शारीरिक दक्षता परीक्षा में 60 मिनट में 10 किलोमीटर निर्धारित है जिसमें अधिकतम उम्र सीमा 26 वर्ष है। विभागीय परीक्षा 2017 (विज्ञापन संख्या 09 /2017) झारखंड पुलिस आरक्षी , हवलदार,सहायक अवर निरीक्षक पुलिस विभाग को अपनी सेवा 10 वर्ष से अधिक समय देते आ रहे है
उनके हितों की अनदेखी किया जाना प्रतीत होने की बात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री गिलुआ ने कही है ।
पत्र में उन्होंने कहा है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक सीमित प्रतियोगिता 2017 (विज्ञापन संख्या 09/ 2017 )
शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को केंद्रीय पुलिस बल व दिल्ली पुलिस के विभागीय परीक्षा के अनुरूप इसी
विज्ञापन के अनुरूप लेने हेतु निर्देशित करने की मांग प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने की है।
अनुराग गुप्ता ने भी लिखा है पत्र
चक्रधरपुर।
अनुराग गुप्ता भारतीय पुलिस सेवा अपर पुलिस महानिर्देशक विशेष शाखा झारखंड ने भी महानिदेशक व पुलिस महानिरिक्षक रांची को पत्र लिखकर झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग रांची के विज्ञापन संख्या 0 9/2017 के तहत झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा के संदर्भ में शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल असफल अभ्यर्थियों को इसी विज्ञापन में चयनित करने को लेकर पत्र लिखें।उन्होंने भी पूरे मामले की जानकारी पत्र में दी है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More