चतरा।
इटखोरी चतरा पथ में शनिवार की रात सवा नौ बजे बक्सा पुल के पास बाइक दुर्घटना में एक दो वर्षीय बालक की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई।जबकि एक हीं परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।इस दुर्घटना में डेढ साल का एक बच्चा बाल बाल बच गया।वहीं नीतेश कुमार दांगी नगंवा के दो वर्षीय पुत्र सोनू घटनास्थल पर हीं दम तोड दिया।जबकि घायलों में इटखोरी नगंवा गांव के कमलेश दांगी (35), मीना देवी (40) पति जगदीश दांगी, टुकनी देवी (45) पति दिनेश दांगी का नाम शामिल है।
घटना के बाद राहगीरों ने उन्हें इटखोरी अस्पताल में भर्ती कराए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गहन चिकित्सा के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिए हैं।जानकारी के अनुसार शनिवार की रात एक हीं परिवार के दो बच्चा समेत दो महिला व एक बाइक चालक इटखोरी घुज्जीबागी गांव के बजरंग दांगी के घर आयोजित शादी समारोह से एक हीं बाइक पर सवार होकर अपना घर नगंवा जा रहे थे, इसी बीच बक्सा पुल के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
