गया: निश्चय यात्रा के तहत आज गया जिले के आमस प्रखंड के सुग्गी गांव पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया गया। सीएम ने मंच से उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार मे शराब बंदी पूरी तरह सफल है। शराबबंदी के बाद पूर्ण नशा बंदी की जायेगी। उन्होंने महिलाओं से कहा कि जो लोग शराब पीना छोड़ चुके है, उनपर नजर रखे की कही वह दूसरा नशा तो नहीं कर रहा है। ऐसा होने पर पुलिस को इसकी जानकारी दे। अगर पुलिस की किसी तरह की संलिप्ता पाई जाती है तो पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी। शराब से पीड़ित लोगो के लिए प्रत्येक जिले मे नशा मुक्ति केंद्र बनाए गये है। किसी तरह की दिक्कत होने पर नशा मुक्ति केंद्र जाकर इलाज कराये। सीएम ने कहा कि निश्चय यात्रा का उद्देश्य सात निश्चय के तहत होने वाले कार्यो की समीक्षा करना है। ताकि कही कोई कमी न रह जाये। उन्होंने कहा कि बिहार मे विकास हो रहा है। लेकिन कुछ लोगों को विकास दिखाई नहीं दे रहा है।
Comments are closed.