कुन्तलेश पाण्डेय
कोडरमा ।
एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने अपने कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से एक एक कर अपराध एवं आपराधिक मामलों की जानकारी ली।
एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र के अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया। साथ ही वारंट व कुर्की का निष्पादन जल्द करने को कहा, ताकि न्यायालय के कार्य में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। एसपी ने काम में कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों को फटकार भी लगाई।उन्होंने सभी पदाधिकारियों को दुर्गा पूजा व मुहर्रम के दौरान अशांति फैलाने वालों, हुड़दंगियों, शराबियों चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होने पदाधिकरियों को सांप्रदायिक सौहार्द को किसी भी कीमत पर बनाये रखने का निर्देश दिया। उन्होंने दुर्गा पूजा व मुहर्रम को देखते हुए उन्होने सभी थाना प्रभारियों को पूजा व अखाड़ा समितियों से अलग से बैठक करने का भी निर्देश दिया।
मौके पर एसडीपीओ अनिल शंकर, इंस्पेक्टर आरके तिवारी, माईका इंस्पेक्टर राजबल्लभ पासवान, कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन ¨सह, तिलैया थाना प्रभारी कामेश्वर ठाकुर, चंदवारा थाना प्रभारी विनोद कुमार, मरकच्चों थाना प्रभारी अरूण कुमार, डोमचांच थाना प्रभारी सुनील ¨सह, महिला थाना प्रभारी दीपांजली तिर्की सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
सादे लिबास में पुलिस रखेगी नजर
एसपी सुरेद्र कुमार झा ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले जगहों को चिन्हित किया जा रहा है। पूजा पंडालों व भीड़भाड़ वाले जगहों पर सादे लिबास में पुलिस के जवानों को तैनात किया जायेगा। उन्होने कहा कि पुजा पंडालों के अलावे कई जगहां पर महिला पुलिस की भी तैनाती की जाएगी।ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। वहीं पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएंगे ताकि किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो। उन्होंने बताया कि इसके लिए पुलिस पदाधिकारियों का नंबर पूजा पंडालों में सार्वजनिक रूप से दिया जाएगा। ताकि किसी भी समस्या पर लोग तुरंत पुलिस को सूचना दे सकें।
Comments are closed.