
सुदेश कुमार,जमशेदपुर,07 दिसंबर

सरायकेला खरसांवा जिला के 50 ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में 9 दिसंबर मंगलवार को विधान सभा चुनाव होने वाला है। जिसका चुनावी प्रचार प्रसार शनिवार को थम गई। चुनाव प्रचार प्रसार के अंतिम दिन झाविमो, भाजपा, बासपा, झामुमो, समाजवादी पार्टी आदि पार्टी व निर्दलीय प्रत्याशीयो ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सारी तागत झोक दी। भाजपा कार्यक्रर्ताओ ने चांडिल बजार, चौका, कपाली, झाविमो कार्यक्रर्ताओ ने चांडिल बाजार, स्टेशन, वानीया पाड़ा, डैम रोड ,निर्दलीय प्रत्याशी देवाशीष राय, प्रेम सिंह ने स्टेशन रोड पर पदयात्रा कर लोगो से अपने पक्ष मे वोट देने की अपील की ।इसके अलावे अन्य पार्टीयो ने ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में दौरा कर प्रचार प्रसार किया।
इधर जिला प्रशासन मे इस क्षेत्र मे शातिं पुर्ण मतदान कराने के लिए कमर कस ली है .इसके लिए यहां पर अतिरीक्त पुलिस बल के अलावा पारा सीआरपीएफ के जवानो को भी लगाया गया। इसके अलावे जिला प्रशासन ने 285 मतदान केन्द्र है जिसमें 313 एवीएम मशीन उपयोगा किया जाएगा।जिला प्रशासन ने 97 अतिसंवेदनशील, 153 संवेदनशील और समान्य 35 है।इस बार जिसा प्रशासन ने मतदाताओ को सुविघा के लिए 23 मॉडल बुथ बनाया गया .जिसमे पानी .कुर्सी के अलावा पहली बार मतदाता करनेवाले को गुलदस्ता दिया जाएगा। 20 बुथो को वेब कॉस्टिग से जोङा गया है .ईचा गढ 50 मे कुल वोटरो की संख्या 222509 है जिसमें पुरुष125545 और 106964 महिला है और इस बार 24 प्रत्य़ाशी अपना भाग्य अजमा रहे हैं।इसबार 34309 नये वोटर है जो पहली बार मतदान का प्रयोग करेगें।
Comments are closed.