

जमशेदपुर।
सोनारी पुलिस ने मैरीन ड्राईव मे अपराध योजना बनाते पाच अपराधी को पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने उनके पास से देशी कट्टा के साथ साथ जिंदा कारतुस बरामद किया है। इस सर्दभ मे डी एस पी हेडक्वाटर डा कैलाश करमाली ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि सोनारी के मैरीन ड्राईव के फागु बाबा मंदिर के सामन ने कुछ असमाजिक तत्व बैठे है और उनकी गतिविधी संदिग्ध लग रही है। उसी सुचना पर पुलिस जैसे ही वहां पहुची तो पुलिस को देख सारे अपराधी भागने की कोशीस करने लगे।लेकिन सारे अपराधी को पकड़ लिया गया।पकड़े गए अपराधियो के पास से दो देशी लोडेट कट्टा,3.15का चार जिदां कारतुस,7.65MM का 12 जिदा कारतुस और3.15 का खोखा बरामद किया गया।उन्होने कहा कि पकड़े गए अपराधियो मे अजय गौड़ ,विशाल लोहार, सुमित सिह,विजय कुमार सिह और अरविद कुमार बोस शामिल है। पकड़े गए सभीअपराधी सोनारी और कदमा के रहने वाले है।
Comments are closed.