जमशेदपुर – देश के किसान समृद्ध होंगे तो देश समृद्ध होगा उक्त बाते घाटशिला विधायक लक्ष्मण टूडु आज प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे उन्होने कहा की देश के किसानो को कृषि कार्यो के लिए किसी साहूकार या जमींदार से कर्ज न लेना पड़े इस उदेश्य से प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई है उन्होने कहा की इस योजना के तहत देश के सभी किसानो को तीन किस्तों मे 6 हजार रुपये प्रति वर्ष कृषि कार्य मे सहयोग हेतु अनुदान राशि के रूप मे प्रदान की जाएगी वही मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानो को प्रति एकड़ 5 हजार और अधिकतम 25 हजार रुपये प्रतिवर्ष प्रदान की जाएंगी
2022 तक किसानो की आय दुगनी करनी है – उन्होने कहा की प्रधानमंत्री का संकल्प है की 2022 तक किसानो की आय दुगनी करनी है भारत विश्व का सबसे बड़ा दूसरा बाजार है देश मे 70% जनता आज भी कृषि से जूरी है और इसी से अपना भरण पोषण करती है और जब तक देश की अधिकतम जनसंख्या के आय मे वृद्धि नहीं होती तब तक देश समृद्ध और खुशहाल नही बनेगा किसानो से अपील करते हुये उन्होने कहा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत प्राप्त राशि का सदुपयोग करे और आगे बढ़े साथ ही समाज ,प्रदेश और देश को आगे ले जाने का संकल्प करे उन्होने कहा देश की सरकार किसानो की आए को बढ़ाने के उदेश्य से कार्य कर रही है सरकार विचौलियों को पूरी तरह खत्म करना चाहती है यही कारण है की इस योजना के तहत मिलने वाली राशि किसानो के खाते मे सीधे पाहुच जाएगी ।
Comments are closed.