
जमशेदपुर।
रेल मंत्रालय के आदेश पर पुरे देशभर में 200 जोड़ी ट्रेन रेलवे ने एक जून से चलाने का निर्णय लिया गया था।रेलवे ने एक जूलाई से सभी ट्रेनो को चलाना भी शुरु कर दिया है। लेकिन दक्षिण पूर्व रेलवे ने चार जून से मेडिकल स्क्रीनिग मे होने वाले असुविधा को लेकर कुछ ट्रेनो के ठहराव में परिवर्तन किया है। यह फैसला झारखंड और पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा किए गए रिकेवस्ट पर रेलवे ने की है।

इसके तहत हावड़ा –अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस . हावडा- मुबई- हावड़ा मेल अब टाटानगर और चक्रधरपुर मे ठहराव नही होगा। इसके अलावे भी कई ट्रेन है जिसके ठहराव कुछ स्टेशनो मे समाप्त कर दिया गया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा अधिसुचना जारी कर दी गई है।
अधिसुचना के मुताबिक 02021/02022 हावड़ा – बड़बिल- हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस दोनो दिशाओ में घाटशिला, सीनी. डोगापोशी.नोवामुंडी और बडाजामदा मे ठहराव अगले आदेश तक रद्द रहेगा।इसके अलावे 02810/02809 हावड़ा –मुबई – हावड़ा मेल टाटानगर. चक्रधरपुर .और 02833/ 02834 हावड़ा – अहमदाबाद- हावड़ा एक्सप्रेस .मेचेदा.पासंकुड़ा , टाटानगर चक्रघरपुर मे नही रुकेगी।वही (02801/02802) भूवनेश्वर नई दिल्ली –भूवनेश्वर पुरोषोत्तम एक्सप्रेस को घाटशिला, चाण्डिल, बोकारो स्टील सिटी,चन्द्रपुरा,नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो. पारसनाथ और हजारीबाग रोड. (08183/08184)
टाटा-दानापुर –टाटा एक्सप्रेस बराभूम.जयचण्डी पहाड़ा. वर्णपूर और चितरंजन मे ठहराव रद्द कर दिया गया है।
Comments are closed.