जमशेदपुर। उत्पाद विभाग और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को 8 अवैध महुआ शराब की भट्टी को ध्वस्त कर भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब तथा देशी शराब बनाने का सामान जब्त किया है।
डिमना चैक से घाटशिला की तरफ जाने वाली नेशनल हाईवे सड़क के किनारे बसी एमजीएम थाना अंतर्गत बस्ती छोटा बांकी और सुखपाड़ा गांव में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को छापामारी की। छोटा बांकी में अवैध पांच भट्टी और सुखपाड़ा में तीन भट्टी को ध्वस्त किया गया। दोनों स्थानों से 10 हजार किलो जावा, 1200 लीटर देशी शराब, 13.5 विदेशी शराब और 7.8 बीयर जब्त किया गया है।
भवतरन महतो नामक युवक को इस मामले में गिरफ्रतार किया गया है। इस धंधे से जुड़े अन्य लोग फरार होने में सफल रहे। इस संबंध में आबकारी विभाग साकची में मामला दर्ज किया गया है।
Next Post
Comments are closed.