JAMSHEDPUR-डीडी एसोसिएशन एवं गीता थिएटर के सदस्यों द्वारा “सुपर एक्टर कौन ?” ऑनलाइन प्रतियोगिता का पोस्टर मोचन किया गया
जमशेदपुर। आज दिनांक 30 जून 2020 को जमशेदपुर के युवा फिल्म निर्माता एवं रंगकर्म को संगठित कर बनाई गई संस्था डीडी एसोसिएशन एवं गीता थिएटर के सदस्यों द्वारा आगामी ऑनलाइन प्रतियोगिता “सुपर एक्टर कौन ?” का ऑफिसली पोस्टर मोचन किया गया। प्रतियोगिता की आयोजिका गीता दीक्षित द्वारा मीडिया से बात करते हुए बताया गया कि यह प्रतियोगिता मे हर आयु के अभिनय करने वाले स्त्री-पुरुष प्रतिभागी हो सकते हैं श्रीमती दीक्षित का मानना है कि हर व्यक्ति के अंदर अभिनय करने की इच्छा होती है परंतु उन्हें मंच नहीं मिल पाता है इस प्रतियोगिता के द्वारा वैसे सभी लोगों को मंच प्रदान कर अभिनय से जुड़ी बारीकीओं की जानकारी देते हुए उन्हें श्रेष्ठ अभिनेता के लिए प्रशिक्षण देना आयोजकों का उद्देश्य है इस प्रतियोगिता के द्वारा श्रीमती गीता दीक्षित उन छुपे हुए अभिनेताओं को समाज के सामने लाना चाहती है जो कई बार हुनर होते हुए मंच ना मिलने के कारण समाज के सामने उनका चेहरा नहीं आ पाता है कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी 5 जूलाई से 20 जुलाई तक के बीच अपने अभिनय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 30 सेकंड का वीडियो बनाकर अपने सत्यापित पहचान पत्र के साथ आयोजकों द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर 8092623310 पर भेजना होगा। प्रतिभागी 5 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं तथा 30 जुलाई को आयोजकों द्वारा निर्धारित निर्णायक मंडली का निर्णय समाचार पत्र में प्रकाशित किया जाएगा आयोजकों ने निर्णायक मंडली की जानकारी पूरी रूप से गुप्त रखने की कोशिश की जा रही है
जिसे प्रतिभागियों में पक्षपात करने का भ्रम ना हो ।
डीडी एसोसिएशन के सचिव प्रेम दीक्षित ने कहा की निर्णायक मंडली का निर्णय ही अंतिम निर्णय होगा इसमें आयोजक मंडली किसी तरह की हस्तक्षेप नहीं करेगी तथा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा यह कार्यक्रम पूरी तरह से निशुल्क एवं ऑनलाइन होगा तथा संगठन अभिनय में रुचि रखने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने की अपनी पूर्णता कोशिश करेगी तथा प्रतिभागियों को समय-समय पर अभिनय से संबंधित आयोजनो में सम्मिलित भी करेंगी तथा जो लोग अभिनय सीखना चाहते हो उन्हें गीता थिएटर द्वारा निशुल्क 2 साल का अभिनय प्रशिक्षण देकर अभिनय से संबंधित नुक्कड़ नाटक जैसे रोजगार से जोड़ा जाएगा। जिसे अभिनेता को रोजगार प्राप्त करते हुए अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय रहे। प्रतियोगिता से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त के लिए प्रतिभागी नंबर 8092623310 एवम 7209441698 पर संपर्क कर सकते हैं।
Comments are closed.