
विजय सिंह ,बी.जे..एन.एन. ब्यूरो ,बैंगलोर
कर्णाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और शिमोगा ,कर्णाटक लोकसभा क्षेत्र से भजपा प्रत्याशी बी.एस.येद्दियुरप्पा ने कहा कि देश को कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए नरेंद्र मोदी कुशल और सक्षम नेतृत्व दे सकते हैं.उन्होंने दवा किया कि पुरे देश में मोदी की लहर है और कर्णाटक में भाजपा २० से ज्यादा सीटें जीतेगी.
हमसे बातचीत के सिलसिले में श्री येद्दियुरप्पा ने कहा कि वे अपने जीत के प्रति आश्वस्त हैं परन्तु वे चुनाव प्रचार या भाषण में अपने प्रतिद्वंदियों का नाम नहीं लेना चाहते.एक प्रश्न के जवाब में येद्दियुरप्पा ने कहा कि उनके द्वारा कर्णाटक में किये गए विकास कार्यों की बदौलत वे अपनी जीत सुनिश्चित समझते हैं.उन्होंने इस कड़ी में बैंगलोर में शहर के बाहर विश्व स्तरीय एयरपोर्ट का निर्माण ,आधारभूत जरूरतों हेतु सुविधाएँ आदि उपलब्धियां गिनाई.उन्होंने स्वीकार किया कि यह चुनाव उनके राजनीतिक जीवन की एक महत्वपूर्ण दिशा है.
Comments are closed.