जमशेदपुर। श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा एवं काली पूजा कमिटी द्धारा दुर्गाबाड़ी परसुडीह के तत्वधान में विजय मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे शहर के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बंगला ओर हिंदी गानों की प्रस्तुति देकर खूब तालियाँ बटोरी एवं उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायका मेनका सरदार, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला पार्षद सदस्य सुदीप्तो दे रारणा, मुखिया कंचन तिग्गा, समाजसेवी राजेंद्र राज उपस्थित थे। अयोजकों द्धारा अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथियों ने कलाकारों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सुब्रोदीप, देबाशीष, प्रदीप मुखर्जी, बापटु, कौशिक, रूपम, सुभानकार, चंपक, चित्रजीत, राजा, अतानु, सन्नी आदि का योगदान रहा।
Comments are closed.