VIDDEO – जमशेदपुर-बहरागोड़ा :- राजलाबांध पंचायत के अन्तर्गत कालियाडिंगा चित्रेश्वर रोड के पास केनाल का पानी बस्ती में घुसा
बहरागोड़ा :- राजलाबांध पंचायत के अन्तर्गत कालियाडिंगा चित्रेश्वर रोड के पास केनाल का पानी बस्ती में घुस गया है।बताया जा रहा है कि पानी के तेज बहाव एवं एनएच के किनारे सरकारी ज़मीन पर स्थानीय निवासी मनिक पाल जी के द्वारा मिट्टी गिरा कर छोटा सा पुलिया बनवाने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है जिससे पानी सीधा बस्ती की ओर घुस गया है।इससे कई मिट्टी के घरों को नुकसान पहुंचा है। उपमुखिया जगदीश राय ने अंचल अधिकारी जीत राय मूर्मू को इसकी सूचना दी जिसके बाद वे निरीक्षण को पहुंचे।
Comments are closed.