JAMSHEDPUR


इण्डियन ओवरसीज बैंक, जमशेदपुर मुख्य शाखा के वरिष्ठ सदस्य कृष्ण मोहन पाण्डे के सेवा-निवृति के अवसर पर आल इंडिया ओवरसीज बैंक इम्पलाइस यूनियन के द्वारा विदाई – समारोह का आयोजन साकची स्थित होटल दयाल इन्टरनेशनल में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार, युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन जमशेदपुर के संयोजक रिन्टू कुमार रजक ,सहायक महासचिव विवेक पराशर सिन्हा, सहायक महासचिव अशोक कुमार, टी शशि कुमार उपस्थित थे । अपने संबोधन में सुशील कुमार ने कहा की कृष्ण मोहन पाण्डे जी का पहचान न केवल अच्छे एवं मेहनति बैंक कर्मचारी के रूप मे है बल्कि एक कर्मठ एवं अनुशासित बैंक यूनियन के नेता के रूप में
भी है ,श्री पाण्डे इसीे प्राकार सेवा-निवृति के बाद भी कर्मचारियों का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन करते रहेंगे । कार्यक्रम में उपस्थित सभी बैंक कर्मचारियों ने कृष्ण मोहन पाण्डे को सम्मानित किया एवं उनके स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी ।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सरोज कुमार प्रमाणिक, धीरज चौधरी, शंकर मछुआ, जनार्दन कुम्हार, एन स्वाति, उपस्थित थे ।