
जमशेदपुर। झारखंड की स्टील सिटी टाटानगर को दो दो वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात जल्द मिलेगी। एक वंदेभारत एक्सप्रेस का परिचालन पटना होगा।
पुरी से होगा परिचालन
वंदेभारत एक्सप्रेस का परिचालन पुरी भाया भुवनेश्वर चलेगी। जहा एक वंदेभारत एक्सप्रेस का एक रैंक पूर्व तट रेलवे के खुर्दा डिवीजन को मिल गया है।वही दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन को भी एक रैंक उपलब्ध करा दिया गया है। हालांकि इस दोनो ट्रेन का परिचालन कब से और किस समय होगा इसकी विधिवत जानकारी रेलवे ने नही दी है।लेकिन अगस्त महिने में इस ट्रेन का परिचालन संभव है।
पुरी से यह होगा समय

पुरी – टाटा के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का परिचालन पुरी से सुबह परिचालन होगा । यह ट्रेन दोपहर मे एक बजे तक टाटा पहुंचेगी। और तीन से चार बजे के शाम टाटा से खुलकर रात दस बजे तक पुरी पहुंचक जाएगी। इस ट्रेन का मैटेनंस पूरी में होगा।
टाटा -पटना वंदेभारत एक्सप्रेस
वही दुसरी ओर चक्रधरपुर रेल डिवीजन को वंदेभारत एक्सप्रेस का एक रैंक मिला हैं। इस रैक का इस्तेमाल टाटा – पटना एक्सप्रेस के बीच चलाया जा सकता है। इसके लिए टाटानगर के एक नबंर लाइन में ट्रैक्शन लगाने का कार्य किया जा रहा है। हो सकता है कि इस महिने के अंत तक यह सुविधा मिलने लगे ।
South Eastern Railways:रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस अब केसरिया रंग में,देखें VIDEO