
चांडिल। नीमडीह प्रखंड अंतर्गत लुपुंगडीह स्थित नारायण प्राइवेट आईटीआई में बुधवार को ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संस्थापक सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. जटाशंकर पांडे ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू उपस्थित थे।

सांसद आदित्य साहू ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाए हैं। केंद्र सरकार ने आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने वाली कई योजनाएं शुरू की हैं, जिससे देश अब ‘आयातक’ से ‘नवाचारक’ की दिशा में अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का उद्देश्य देश को वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी शक्ति बनाना है। कोविड-19 महामारी के दौरान घोषित आर्थिक पैकेज ने इस अभियान को नई दिशा दी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता मामले मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और खाद्य आपूर्ति मंत्रालय ने आत्मनिर्भरता को जन आंदोलन का रूप दिया है।
डॉ. जटाशंकर पांडे ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति और 2021 के केंद्रीय बजट में भी ‘आत्मनिर्भर भारत’ की भावना निहित है। स्वदेशी आंदोलन से लेकर आज तक भारत ने आत्मनिर्भरता के सिद्धांत को अपने विकास मॉडल का आधार बनाया है।
उन्होंने कहा कि भारत ने औद्योगिक, वित्तीय, जैव प्रौद्योगिकी और औषधि निर्माण क्षेत्रों में उल्लेखनीय आत्मनिर्भरता हासिल की है, जो प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत’ के विज़न की दिशा में एक ठोस कदम है।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
READ MORE :Adityapur News :आदित्यपुर स्टेशन पर बिहारगामी ट्रेनों के ठहराव की माँग तेज़

