जमशेदपुर। आगामी 15 सितंबर को झारखंड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात देने जा रहे है।इसके अलावे रेलवे की कई परियोजना की आधारशिला भी रखा जाएगा।इसके लिए मुख्य कार्यकर्म जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन में आयोजन किया जाएगा।
South Eastern Railways:*संतरागाछी-वास्कोडिगामा (गोवा) के लिए चल सकती पूजा स्पेशल
दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम ने किया दौरा
वही प्रधानमंत्री के दौरा को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने आज बुधवार को टाटानगर स्टेशन का दौरा किया।इस दौरान उन्होने पीएम का कार्यक्रम होने वाले जगह का निरिक्षण किया। इस दौरान उनके साथ चक्रधरपुर के डीआरएम सहित वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने कार्यक्रम को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिया।
Vande Bharat Express:इंतजार खत्म,जल्द चलेगी टाटा से दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस
तीन वंदेभारत का होगा उद्घाटन
इस सबंध दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि आगामी 15 सितंबर को टाटानगर से दो वंदेभारत एक्सप्रेस का हरिझंडी दिखाकर पीएम रवाना करेंगे। इसके लिए एक नबंर प्लेटफार्म में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। एक नबंर पर टाटा -ब्राहापूर वंदेभारत एक्सप्रेस और तीन नबंर प्लेटफार्म से टाटा – पटना वंदेभारत एक्सप्रेस को रवाना किया जाएगा।इसके अलावे ऑनलाइन देवघर से वाराणसी के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया जाएगा।
Comments are closed.