
जमशेदपुर। विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा के शुभ अवसर पर उत्कल एसोसिएशन, साकची, जमशेदपुर में शंख नाद तथा घंटों बाद्य के साथ पूजार्चना की गई। गनु पण्डित ने तथा कर्ता के रुप में जय प्रकाश महान्ती ने पुजा की। उत्कल एसोसिएशन के महिलाओं ने आल्पना और झोटी चिता से पुरे मन्दिर परिसर को सजाया तथा पूरे पुजा तथा अन्य कार्यक्रमों में शामिल रहीं। भगवान जगन्नाथ जी को पारंपरिक रूप तथा तुलसी की पत्तियों से शृंगार किया गया । समाजसेवी संगीता बेहेरा , विजय लक्ष्मी दास, शुभश्री महान्ती, कुनमुन दास, अरुंधती महान्ती, कवितांजली महान्ती, क्षमामयी महान्ती का इन कार्यक्रमों में काफी योगदान रहा।शाम को संध्या आरती के बाद एक भजन संध्या का आयोजन किया गया था। इस भजन संध्या में गायक कलाकार सनातन दीप्, संघमीत्रा, तनुश्री, सुप्रभा, रंजन पंडा, आशुतोष आदि ने जगन्नाथ भजन पेश की। जिसका उपस्थित दर्शकों ने भरपूर लुत्फ उठाया।
Comments are closed.