जमशेदपुर।
उत्तर रेलवे के फऱीदाबाद के पास होने के कारण दो दिन पुरी और हरिद्रार से उत्कल एक्सप्रेस को रद्द करने का फैसला लिया गया है। इसको लेकर रेलवे के द्रारा अधिसुचना जारी कर दी गई है।पुरी से चलकर भाया टाटानगर ,विलासपुर के रास्ते हरिद्रार जाने वाली 18477 अप उत्कल एक्सप्रेस 21 और 22 दिसबंर को टाटानगर स्टेशन मे रद्द रहेगी।क्योकि इस ट्रेन को पूरी से 20 और 21 दिसबंर को रद्द कर दिया गया है।उसी तरह हरिद्रार चलकर पुरी जानेवाली 18478 डाउन उत्कल एक्सप्रेस 24 और 25 दिसबंर को टाटानगर में रद्द रहेगी। क्योकि यह ट्रेन हरिद्रार से 23 और 24 दिसबंर को रद्द रहेगी।इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा अधिसूचना जारी कर दी गई।
Comments are closed.