
संवाददाता,जमशेदपुर,07 मई
मंगलवार मध्यरात्रि को बागजाता माइंस से यूरेनियम अयस्क लेकर आने के क्रम मे हाइवा को जला दिया गया जिससे पूरा यूसिल प्रबंधन एवं जिला प्रसाशन सतर्क हो गया एवं उसी सतर्कता मे आगे के सुरक्षा किस प्रकार प्रदान किया जाये इसको लेकर सीएमडी बिल्डिंग मे एक बैठक हुई जिसमे यूसिल प्रबंधन के सीएमडी दिवाकर आचार्या , जीएम माइंस एससी भोमिक , सलाहकार पिनाकी रॉय , एवं जिला प्रशासन के एसएसपी अमोल वेणुकान्त होमकर , ग्रामीण एसपी शेलेन्द्र सिन्हा , एसपी विशेष अभियान शेलेन्द्र वर्णवाल , एवं डीएसपी मुसाबनी वचन देव कुजूर उपस्थित थे , इस बैठक मे जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न पहलुओ पर जानकारी ली एवं प्रशासन की और से रात्रि समय अयस्क ढुलाई नहीं कर दिन के समय पर अयस्क ढुलाई करवाने की बात कही गयी परंतु अभी तक इस बात पर सहमति नहीं बन पायी एवं प्रशासन द्वारा हर संभव सुरक्षा प्रदान करने का भरोसा दिया गया ।

वही यूसिल बागजाता माइंस के अयस्क ढुलाई के ट्रांसपोर्टिंग ठेकेदार से भी जिला प्रशासन ने जानकारी ली की कहीं किसी प्रकार का विवाद तो किसी से नहीं था इसपर ठेकेदार ने प्रशासन से कहा की हमारा कंपनी का किसी से कोई विवाद नहीं है लेकिन इस घटना से हमारी कंपनी मे काम करने वाले कर्मचारी भयभीत है एवं कर्मचारियो का कहना है की यूसिल प्रबंधन द्वारा उचित सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने पर ही वे काम पर आएंगे , एवं ठेकेदार ने कहा की हमे प्रबंधन अगर सुरक्षा देगी तो हमे काम करने मे कोई दिक्कत नहीं है परंतु सुरक्षा की व्यवस्था करनी होगी ।
Comments are closed.