
भदोही।

उत्तर प्रदेश के भदोही इलाके में मडुआडीह-इलाहाबाद पैसेंजर ट्रेन मिनी स्कूल वैन टकरा गई, जिसमें 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। इस वैन में 19 बच्चे सवार थे।
घटना सुबह 8 बजे की है। मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर वैन पटरी से गुजर रही थी कि तभी सामने से आती तेज रफ्तार ट्रेन से उसकी टक्कर हो गई। वैन बुरी तरह से कुचल गई है। घटनास्थल पर चारों तरफ बच्चों की किताबें बिखरी पड़ी हैं।घायल बच्चों और ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शुरुआती जानकारी में इस घटना के लिए ड्राइवर की लापरवाही जिम्मेदार दिख रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, वैन टेंडरहार्ट स्कूल की है। गुस्सायी भीड़ ने वैन को आग के हवाले कर दिया है।
Comments are closed.