

राजेस तिवारी
पटना |
बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यझ नीतीश कुमार ने लखनऊ में छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओ व बहुजन समाज के विकास पर खुलकर अपनी बात रखी | कहा की नारो से नहीं काम से ही बहुजन समाज का विकास होगा | आज सुबह इडिगो की फ्लाइट से लखनऊ पहुचने के बाद भी उन्हें लंबा इंतज़ार करना पड़ा क्योंकि प्रशासन ने शुरू में रैली की अनुमति नहीं दी थी |
अनुमति मिलने के बाद रैली स्थल किला मैदान पहुचे नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में रैली के लिए आवंटित स्थल नहीं मिलने के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी | कहा की लखनऊ आने का उन्होंने वादा किया था | प्रशासन ने किला मैदान में शुरू में जाने से रोका लेकिन अंततः उन्हें श्रदांजलि अर्पित करने का अवसर मिला | रैली की अनुमति नहीं मिलती तो भी वे किला मैदान में जरूर जाते | छत्रपति शाहू जी को श्रदांजलि देते उन्होंने कहा की रेलमंत्री रहते उन्होंने रेलवे स्टेशन का नाम छत्रपति शाहू जी टर्मिनल रखा था |कहा की वे शिवाजी के वशज थे | पहले ऐसे व्यक्ति ने जिन्होंने बहुजन समाज को पचास फीसदी आरझण दिया | बहुजन समाज की प्रेरणा छत्रपति शाहू जी महराज से ही मिली | कहा की आजादी के महानायको ने जो पिछडो को आगे बढ़ाने का जो सपना देखा उसे जमीन पर उतारने में अभी काफी बाधाए है | कहा की बिहार में महिलाऔ को पचास फीसद आरझण देकर नया इतिहास बनाया है | कहा की हक़ और अधिकार के लिए शिझित होना जरुरी है और बिहार में महिलाओ की शिझा पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है | बहुजन समाज की अवधारणा पर भी नीतीश खुलकर बोले | कहा की सत्ता काम करने के लिए मिलती है | उन्हें काम करने का अवसर मिला है |
Comments are closed.