गम्हरिया
—–
टिस्को मजदूर यूनियन की ओर से टिस्को ग्राॅथ शाॅप कंपनी परिसर में वीजी गोपाल स्टडी ग्रांट एवार्ड कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्रसिद्ध मजदूर नेता वीजी गोपाल की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर व गोपाल बाबु की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित टिस्को ग्राॅथ शाॅप के चीफ (मैन्यूफैक्चरिंग) परवेज बŸाीवाला ने कहा कि गोपाल बाबू एक सच्चे दिल के इन्सान थे। उनमें नेतृत्व करने की बेमिशाल क्षमता थी। जिस कारण मजदूरों के दिल में वे बसे थे। उन्होंने कहा कि वे उद्योगों के साथ-साथ मजदूरों के हित में भी सोचते थे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित ईंटक के राष्ट्रीय सचिव सह टिस्को मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय ने कहा कि स्व0 वीजी गोपाल मजदूर ही नहीं समाज के सभी वर्गां के नेता थें ऐसे महान पुरुष वर्तमान में कहाँ मिलते। अभी ऐसे नेता की जरुरत है जिन्हें परिस्थितियों का बेहतर ज्ञान हो। उन्होंने कहा कि गोपाल बाबु के पद चिह्नों पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। इस मौके पर टिस्को ग्राॅथ शाॅप के कर्मचारियों के अलावा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के मेघावी बच्चों को वीजी गोपाल स्टडी ग्रांट अवार्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन यूनियन के महासचिव शिव लखन सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष गोपाल मंाँझी ने दिया। इस मौके पर टीआरएफ यूनियन के महासचिव आरपी राही, टिनप्लेट यूनियन के एसडी त्रिपाठी, टायो वर्कस यूनियन के महासचिव विनोद राय, मजदूर नेता शैलेश पांडेय, केपी तिवारी, यूनियन के संयुक्त सचिव एसके दास, आरके सिंह, कोषाध्यक्ष सीताराम बेज, दिनेश चन्द्र उपाध्याय, जीसी श्रीवास्तव, अनिल कुमार शर्मा, एसआर टुडू, सुसेन महतो समेत काफी संख्या में यूनियन के सदस्य व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
