जमशेदपुर।
मंगलवार की देर शाम डिमाना डैम पिकनीक मनाने गए दो युवको की डूबने से मौत हो गई। वही दोनो यूवक की शव स्थानिय गोताखोरो के मदद से निकाल लिया गया है।मृतक युवक की पहचान गोलमुरी के रहने वाले पुली है जबकि दुसरे की पहचान मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड के करीम सिटी क़ॉलेज के सामने रहने वाले समीर के रुप में की गई है। वही पुलिस ने दोनो के शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है। वही घटना की सुचना पर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता डिमना पहुंचे।
जानकारी अनुसार गोलमुरी का रहने वाला पुली सउदी अरब से पैसे कमाकर हाल ही मे जमशेदपुर लौटा था। लौटने के खुशी मे पुली ने अपने दोस्तो को पार्टी दी थी। उसी क्रम में पुली ने अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी पर आठ युवको को लेकर पार्टी मनाने के लिए डिमना डैम पहुँचा । पहले सभी लोगो ने एक साथ खाना खाया और फिर डैम सभी दोस्त डैम में नहाने लगें. इसी दौरान दो लड़के डुबने लगे जिसको बचाने में पुली और समीर लग गए. सारे युवक तो निकल गए लेकिन समीर और पुली खुद डूब गए जिससे दोनों की मौत हो गई. दोनो की मौत के बाद उनका शव डैम से निकला जा सका
Comments are closed.