जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित सेंटर फाॅर एक्सीलेंस में 12वां दो दिवसीय शाॅट फिल्म फेस्टीवल 2019 का आयोजन 23 एवं 24 नवम्बर को टेक 5 कम्यूनिकेशन कोलकाता के नेतृत्व में होगा। शाॅट 2019 में इक्कीस लघु फिल्में हैं जिन्हें दो दिनों के अंतराल पर प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्में अंग्रेजी, हिंदी और बंगाली भाषाओं समेत कुछ मूक फिल्में भी हैं। फिल्में 2 मिनट से लेकर 30 मिनट तक की हैं। इक्कीस फिल्मों में से 17 फिक्शन हैं और चार वृत्तचित्र हैं। शनिवार 23 नवम्बर की संध्या 5 बजे इस फिल्म महोत्सव का उदघाटन होगा। दो दिनों में दिखायी जाने वाली 21 फिल्मों में से अधिकांश फिल्मों को इंटरनेशनल एवं नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है। इस संबंध में टेक 5 कम्यूनिकेशन के प्रमुख एवं फिल्म डायरेक्टर तथागत भट्टाचार्जी, सेंटर फाॅर एक्सीलेंस प्रमुख मर्लिन एफ अंक्लेसरिया एवं रंगमंच के कलाकार गौतम शंकर दास ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को सेंटर फाॅर एक्सीलेंस में पत्रकारों को बताया कि इस शार्ट फिल्म का आयोजन सेंटर फाॅर एक्सीलेंस जमशेदपुर तथा टेक 5 कम्यूनिकेशन कोलकाता के द्वारा संयुक्त रूप से पिछले 12 वर्षाें से किया जा रहा है।
जमशेदपुर का वार्षिक लघु फिल्म महोत्सव 2008 में शुरू हुआ था। उसके बाद से शाॅट अपने रचनात्मक कार्यों का प्रदर्शन करने के लिए विशेष रूप से झारखंड के फिल्म निर्माताओं के लिए एक मंच बनाने की दिशा में काम कर रहा है। इन 12 वर्षों में देश भर के और विदेशों से भी पेशेवर फिल्म निर्माताओं द्वारा काम के साथ-साथ कई नवोदित फिल्म निर्माताओं के कामों की स्क्रीनिंग की गई है। उन्होंने कहा कि शाॅट फिल्म फेस्टीवल की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि जमशेदपुर के कई युवा और नवोदित फिल्म निर्माताओं को पूर्णकालिक पेशेवरों में बदल दिया। स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं के अलावा, जमशेदपुर और देश के अन्य हिस्सों के कुछ स्कूलों और संस्थानों ने वर्षों में अपनी छात्र फिल्मों के साथ शाॅट फिल्म फेस्टीवल में भाग लिया। इस सबने जमशेदपुर में फिल्म निर्माण की गुणवत्ता को समृद्ध किया है जिससे स्वस्थ सिनेमा का सही वातावरण तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि यह कोई कम्पीटिशन नहीं फेस्टीवल है और इस तरह के फेस्टीवल में नये फिल्म डायरेक्टरों को पुराने प्रोफेशनल डायरेक्टरों से बहुत कुछ सिखने का मौका मिलता हैं। झारखंड के कलाकारों को भी लघु फिल्मों में मौका मिल रहा है। फिल्म निर्माण का स्तर हर वर्ष बढ़ते जा रहा है। लघु फिल्मों में काम करने वाले जमशेदपुर के कई कलाकार आज बड़े फिल्मों एवं टीवी सीरियलों में प्रोफेशनल काम कर रहे हैं।
Comments are closed.