
कृष्णानन्दू घोष,बहारागोङा,14 मार्च
नई दिल्ली से राऊलकेला जा रहा बासमती चावल से लदा ट्रक एन एच 33 के बहारगोङा से अज्ञात अपराधियों के द्वारा चावल सहीत ट्रक को लुट लिया गया .इस मामले में ट्रक चालक अयोध्या ठाकुर के बयान पर बहारागोङा थाना मे मामला दर्ज कराया गया है ।पुलिस जांच में जुट गई है।बताया जाता है कि 7 मार्च को 199 क्विटल बासमती चावल से लदा ट्रक नई दिल्ली से राऊलकेला के लिए निकला।12 मार्च तक जब ट्रक राउलकेला नही पहुँचा तो राऊलकेला से लोग ट्रक को पता लगाने निकले तो पता चला कि ट्रक के चालक और खलासी ओडीसा के तिङीग थाना क्षेत्र मे बेहोशी हालात मे देखे गए ।वहा से ट्रक के चालक और खलासी राऊलकेला से ट्रासर्पोट के मालिक साथ बहारागोङा थाना मे मामला दर्ज कराया । इस संबध मे हरियाणा के रहने वाले ट्रक चालक अयोध्या ठाकुर ने बताया कि 11 मार्च के रात्रि वह ट्रक लेकर राऊलकेला जा रहा था ।एनएच 33 के बहारागोङा के समीप उसके ट्रक को कैची मार कर एक ट्रक आगे आकर रोक दी और ट्रक के पीछे एक बोलेरो आई उसमॆ से कुछ लोग उतरे और मारपीट कर ट्रक पर चढ गए ।और कुछ सुधाकर बेहोश कर दिया जब वे होश में आए तो पता चला कि वे लोग ओडिसा के तिरींग थाना क्षेत्र मे है ।गायब हुए चावल की बाजार के अनुमानित मुल्य साढे एग्यराह लाख रुपया लगभग है ।