जमशेदपुर।- टाटा मेन हाॅस्पीटल ने 19 मार्च को टीएमएच आॅडिटोरियम में अपने क्लिनिकल सोसायटी का 53वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया। इस दो दिवसीय चिकित्सा सम्मेलन के आरंभ में संबंधित विभिन्न चिकित्सीय विषयों पर एक सीएमई आयोजित किया गया, जिसके बाद टीएमएच, विभिन्न डिस्पेंसरी, माइंस व कोलियरी से आये चिकित्सकों ने आपने वैज्ञानिक शोधपत्र प्रस्तुत किये।
श्री सुनील भास्करन, वीपी, काॅर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील ने सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन किया। अपने उद्घाटन संबोधन में श्री भास्करन ने नियमित रूप से क्लिनिकल सोसायटी वर्कशाॅप आयोजित करने और टीएमएच के मरीजों की सेवा के लिहाज से महत्वपूर्ण सभी टेक्नोलाॅजी एवं मेडिकल ज्ञान पर स्वयं को अद्यतन बनाये रखने के लिए टाटा मेन हाॅस्पीटल फैकल्टी को बधाई दी।
19 मार्च को डीएनबी पोस्ट-ग्रेजुएट द्वारा मौलिक शोध प्रबंध प्रस्तुतिकरण, केस प्रस्तुतिकरण और पुरस्कार प्रबंध पर सत्रों का आयोजन हुआ। डाॅ. असित मिश्रा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के फैकल्टियों के साथ ‘वयस्क टीकाकरण’ पर एक दिलचस्प पैनल परिचर्चा की गयी। एएमआरआई, भुवनेश्वर के प्रसिद्ध गैस्ट्रोइंटेरोलाॅजिस्ट डाॅ. सुभाष चंद्र सामल ने ’’हेपाटाइटिस बी प्रबंधन’’ पर एक अतिथि व्याख्यान दिया। दिन के अंतिम सत्र में मंुबई से आये हड्डी के जानेमाने विशेषज्ञ डाॅ. अरुण मुल्लाजी ने ’’घुटना प्रतिस्थापन, भूत, वर्तमान और भविष्य’’ (नी रिप्लेसमेंट, पास्ट, प्रेजेंट ऐंड फ्यूचर) विषय पर अतिथि व्याख्यान दिया।
20 मार्च को डाॅ. बी एस राव, एचओडी, मेडिसीन द्वारा ’ह्यूमन इंसुलिन को-फाॅर्मुलेशंस’ पर व्याख्यान के साथ सत्र की शुरुआत हुई, जिसमें डायबिटीज के उपचार के नये तरीकों पर प्रकाश डाला गया था। टीएमएच के कैथ लैब प्रमुख एवं केयर ग्रुप आॅफ हाॅस्पीटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. मंदार शाह द्वारा ‘एरिदमियास’ (एबनाॅर्मल कार्डियक कंडक्शन) पर एक ‘वार्ता’ के बाद डाॅ. सुधीर मिश्रा ने एक मेडिक्विज संचालित किया। इसके बाद समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री टी वी नरेंद्रन, एमडी, टाटा स्टील, इंडिया ऐंड साउथ ईस्ट एशिया समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने प्रबंध लेखन और शोध कार्य में टीएमएच के चिकित्सकों द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सभी कार्यभार में सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण पहलु होना चाहिए।
टीएमएच का क्लिनिकल सोसायटी पिछले 53 वर्षों से शैक्षणिक और वैज्ञानिक गतिविधियों का एक मंच रहा है। समय के साथ उन्नति करते हुए इसने चिकित्सकों के विकास में मदद की है और उनके प्रस्तुतिकरण व प्रकाशन हुनर को निखारा है। वार्षिक सम्मेलन सोसायटी का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें टिाटा स्टील के विभिन्न लोकेशनों से चिकित्सक एकत्र होते हैं और अपने अनुभवों को साझा करने के साथ-साथ राष्ट्रीय व अंतराराष्ट्रीय ख्याति के अतिथि वक्ताओं के साथ सीधी बातचीत करते हैं।

