सरायकेला -उधमी संगठन एसिया का प्रतिस्थापना समारोह आयोजित, नवनिर्वाचित उद्यमियों के टीम ने ली उद्योग हित में शपथ
सरायकेला: कोल्हान के सबसे बड़े उद्यमी संगठन में शुमार आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एसिया का प्रतिस्थापना समारोह शुक्रवार शाम औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑटोक्लस्टर सभागार में आयोजित किया गया ,जिसमें एसिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष खेतान समेत कार्यकारिणी की टीम ने उद्योग हित में कार्य करने की शपथ ली।
एसिया प्रतिस्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन मौजूद रहे जहां इन्होंने अध्यक्ष संतोष खेतान समेत नवनिर्वाचित टीम को शपथ दिलाई ,इस मौके पर अपने संबोधन में क्षेत्र निदेशक प्रेम रंजन ने कहा कि एसिया द्वारा लगातार औद्योगिक क्षेत्र के विकास को लेकर वर्षों से प्रयास किए जाते रहे हैं, जिसका नतीजा है कि ,आज औद्योगिक क्षेत्र न सिर्फ भारत बल्कि एशिया महादेश में जाना जाता है ,इन्होंने कहा कि स्थानीय उद्योगों के विकास को लेकर जियाडा भी सरकार के साथ कटिबद्ध है और उद्यमियों के कंधे से कंधा मिलाकर औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा, उन्होंने कहा कि जियाडा उद्योगों के विकास को लेकर समर्पित है और हाल के दिनों में उद्योगों से संबंधित जो त्रुटियां सामने आए हैं उसे तकनीकी रूप से दूर करने का प्रयास किया जाएगा, नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष खेतान ने कहां की स्थानीय उद्योग मंदी की मार झेल रहे हैं, ऐसे में उद्योगों को मंदी से उबारना इनके प्राथमिकता में शामिल है, आयोजित प्रतिस्थापना समारोह में परंपरा का निर्वहन करते हुए निवर्तमान अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष खेतान को अंग वस्त्र और नारियल देकर शुभ कामना के साथ अपना पदभार सौंपा, वही निवर्तमान महासचिव प्रवीण गुटगुटिया ने भी अपना पदभार नवनिर्वाचित महासचिव दशरथ उपाध्याय को सौंपा, आयोजित कार्यक्रम में सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक भाटिया ,महासचिव भरत वसानी ,ऑटोक्लस्टर के एमडी एसएन ठाकुर ,पूर्व एसिया अध्यक्ष आर के सिन्हा, पूर्व चेंबर अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया समेत कई उद्यमी और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
Comments are closed.