जमशेदपुर.


लोकआस्था एवं सूर्योपासना के महापर्व छठ के अवसर पर टेल्को कॉलोनी के घड़ी पार्क बस स्टैंड के समक्ष कृत्रिम छठ घाट का उद्घाटन शनिवार को सूबे के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के हाथों संपन्न हुआ । उन्होंने इस मौके पर सबों को शुभकामना देते हुए भगवान भास्कर से विश्व कल्याण की कामना की । घड़ी पार्क के श्री श्री सार्वजनिक छठ पूजा कमिटी के आग्रह पर उक्त छठ घाट का निर्माण टाटा मोटर्स के सौजन्य से कराया गया था जिसके निर्माण के पश्चात इस वर्ष लगभग 50 परिवारों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया । उद्घाटन के मौके पर मुख्यातिथि माननीय मुख्यमंत्री के अलावे विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार , टाटा मोटर्स प्रबंधन से एके सिंह, प्रमोद कुमार , राजीव श्रीवास्तव , के अलावे कमिटी के संस्थापक सदस्य , भरत चौधरी , श्याम कुमार सिंह , हरेंद्र कुमार समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद थें ।